साथियों, आपमें से बहुत लोगों के सवाल होते हैं की आईएएस की तैयारी कैसे करे, क्या पढ़े, कब तैयारी शुरू करें, वैकल्पिक विषय कैसे चुने इत्यादि । इस पोस्ट में मैं अपने अनुभव के आधार पर इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करूँगा ।
1. अगर आप आठवीं-बारहवीं कक्षा में हैं-
*अगर आपकी रूचि सिविल सेवा की तैयारी की और है तो आप अपने सामान्य अध्ययन और लेखन शैली पर ध्यान दें । आखिर आईएएस की तैयारी में 6-12 कक्षा की विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित की प्रमुख भूमिका है ।
*हिंदी/अंग्रेजी के एक समाचार पत्र नियमित रूप से पढ़े, अच्छे टीवी न्यूज़ चैनल के कुछ अच्छे प्रोग्राम नियमित देखे और रचनात्मक विचार शक्ति का विकास करे । अपने व्यक्तित्व को ज्ञान से निखरे/सँवारे ।
* प्रतियोगिता दर्पण/ सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल, कुरुक्षेत्र, योजना पत्रिका पढना शुरू कर सकते हैं जिससे GS एवं निबंध पत्र की तैयारी में मिलेगी
*फिर UPSC नोटिफिकेशन पढ़े, जिससे इस परीक्षा के पाठ्यक्रम, वैकल्पिक विषयों की सूची , योग्यता और परीक्षा के सारे महत्त्वपूर्ण निर्देश पता चलेगें ।
इस स्तर पर इतना करना काफी है । साथ में अपना नियमित अध्ययन, अगर आप मेडिकल /इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसे जारी रखे
2 . अगर आप परास्नातक कर चुके है या कर रहे हैं या स्नातक कर चुके हैं या अंतिम वर्ष में आ चुके हैं ----
आपको गंभीरता से इस परीक्षा की तयारी करनी है ।
*UPSC के नोटिफिकेशन को पढ़े । पिछले सालों के UPSC के प्रश्नपत्र देखे और फिर NCERT की किताबों को पढना शुरू करो | योजना, कुरुक्षेत्र एवं आहा, जिन्दगी इन तीन पत्रिकाओं से आपको निबंध एवं GS के लिए मदद मिलेगी | फिर ncert की साइंस एवं सोशल साइंस छठीं से बारहवीं की पढ़े | अगर आप उसी विषय को वैकल्पिक विषय के तौर पर ले रहे हैं जो आपका स्नातक या परास्नातक का विषय रहा है तो आप साथ-साथ वैकल्पिक विषय पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं |
*अगर आप वैकल्पिक विषय का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप GS एवं निबंध की तैयारी के साथ अपनी शुरुआत कर सकते है । साथ में अपने वैकल्पिक विषय के अंतिम चयन पर फैसला ले ।
3 . क्या आपकी पृष्ठभूमि/ आपकी पढाई/ आपका माध्यम महत्तवपूर्ण है???
आप गांव से आते है या शहर से, आप अंग्रेजी माध्यम में पढ़े हैं या हिंदी एवं भारतीय भाषाओं में, आप प्रसिद्ध कॉलेज में गए हैं या पत्राचार से स्नातक किया है, आप गरीब हैं या अमीर हैं- UPSC को इनमे किसी बात से फर्क नहीं पड़ता । आप में अपने देश-समाज-विश्व की सेवा का जूनून होना चाहिए, आपके पास ज्ञान और आत्मविश्वास की दौलत होनी चाहिए, आपमें सकारात्मकता सोच और प्रश्नों को सुलझाने की दृष्टि होनी चाहिए और होना चाहिए कड़ा परिश्रम करने की क्षमता । बस इतना काफी है ।
4 . किस माध्यम में तैयारी करे ??
आपको वैकल्पिक विषय एवं निबंध पत्र में अपने को सहज रूप में जो माध्यम सही लगे, लिए सही है । UPSC की परीक्षा में आप हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में दे सकते हैं और बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं । हिंदी माध्यम से सभी वैकल्पिक विषयों में किताबे उपलब्ध है ।
5 . नोट कैसे बनाये --
सिलेबस के हिसाब से जिस टॉपिक को आप पुस्तक से पूरी तरह से नही तैयार कर पा रहे हैं, उसके लिए सटीक, संक्षिप्त नोट बनाये ।
6 . नौकरी के साथ IAS / IPS की तैयारी
सामान्य अध्ययन के लिए समाचारपत्र एवं पत्रिकाओं को ऑफिस में अगर काम करने के बाद खाली समय मिले तो उसमे तैयार करे ।अगर ऑफिस में लाइब्रेरी हो तो उसका उपयोग करे । वैकल्पिक विषय के लिए लगभग दो-तीन घंटे डेली एवं सामान्य अध्ययन से काम तीन घंटे का समय निकलने की कोशिश करे । सटीक तैयारी करे - क्या पढ़े, क्या छोड़े, इसमें संतुलन रखे ।
आशा है इस आलेख से इस परीक्षा के नवागंतुकों को मदद मिलेगी । शुभकामनाओं के साथ,
केशवेंद्र कुमार आईएएस
1. अगर आप आठवीं-बारहवीं कक्षा में हैं-
*अगर आपकी रूचि सिविल सेवा की तैयारी की और है तो आप अपने सामान्य अध्ययन और लेखन शैली पर ध्यान दें । आखिर आईएएस की तैयारी में 6-12 कक्षा की विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित की प्रमुख भूमिका है ।
*हिंदी/अंग्रेजी के एक समाचार पत्र नियमित रूप से पढ़े, अच्छे टीवी न्यूज़ चैनल के कुछ अच्छे प्रोग्राम नियमित देखे और रचनात्मक विचार शक्ति का विकास करे । अपने व्यक्तित्व को ज्ञान से निखरे/सँवारे ।
* प्रतियोगिता दर्पण/ सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल, कुरुक्षेत्र, योजना पत्रिका पढना शुरू कर सकते हैं जिससे GS एवं निबंध पत्र की तैयारी में मिलेगी
*फिर UPSC नोटिफिकेशन पढ़े, जिससे इस परीक्षा के पाठ्यक्रम, वैकल्पिक विषयों की सूची , योग्यता और परीक्षा के सारे महत्त्वपूर्ण निर्देश पता चलेगें ।
इस स्तर पर इतना करना काफी है । साथ में अपना नियमित अध्ययन, अगर आप मेडिकल /इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसे जारी रखे
2 . अगर आप परास्नातक कर चुके है या कर रहे हैं या स्नातक कर चुके हैं या अंतिम वर्ष में आ चुके हैं ----
आपको गंभीरता से इस परीक्षा की तयारी करनी है ।
*UPSC के नोटिफिकेशन को पढ़े । पिछले सालों के UPSC के प्रश्नपत्र देखे और फिर NCERT की किताबों को पढना शुरू करो | योजना, कुरुक्षेत्र एवं आहा, जिन्दगी इन तीन पत्रिकाओं से आपको निबंध एवं GS के लिए मदद मिलेगी | फिर ncert की साइंस एवं सोशल साइंस छठीं से बारहवीं की पढ़े | अगर आप उसी विषय को वैकल्पिक विषय के तौर पर ले रहे हैं जो आपका स्नातक या परास्नातक का विषय रहा है तो आप साथ-साथ वैकल्पिक विषय पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं |
*अगर आप वैकल्पिक विषय का चयन नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप GS एवं निबंध की तैयारी के साथ अपनी शुरुआत कर सकते है । साथ में अपने वैकल्पिक विषय के अंतिम चयन पर फैसला ले ।
3 . क्या आपकी पृष्ठभूमि/ आपकी पढाई/ आपका माध्यम महत्तवपूर्ण है???
आप गांव से आते है या शहर से, आप अंग्रेजी माध्यम में पढ़े हैं या हिंदी एवं भारतीय भाषाओं में, आप प्रसिद्ध कॉलेज में गए हैं या पत्राचार से स्नातक किया है, आप गरीब हैं या अमीर हैं- UPSC को इनमे किसी बात से फर्क नहीं पड़ता । आप में अपने देश-समाज-विश्व की सेवा का जूनून होना चाहिए, आपके पास ज्ञान और आत्मविश्वास की दौलत होनी चाहिए, आपमें सकारात्मकता सोच और प्रश्नों को सुलझाने की दृष्टि होनी चाहिए और होना चाहिए कड़ा परिश्रम करने की क्षमता । बस इतना काफी है ।
4 . किस माध्यम में तैयारी करे ??
आपको वैकल्पिक विषय एवं निबंध पत्र में अपने को सहज रूप में जो माध्यम सही लगे, लिए सही है । UPSC की परीक्षा में आप हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में दे सकते हैं और बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं । हिंदी माध्यम से सभी वैकल्पिक विषयों में किताबे उपलब्ध है ।
5 . नोट कैसे बनाये --
सिलेबस के हिसाब से जिस टॉपिक को आप पुस्तक से पूरी तरह से नही तैयार कर पा रहे हैं, उसके लिए सटीक, संक्षिप्त नोट बनाये ।
6 . नौकरी के साथ IAS / IPS की तैयारी
सामान्य अध्ययन के लिए समाचारपत्र एवं पत्रिकाओं को ऑफिस में अगर काम करने के बाद खाली समय मिले तो उसमे तैयार करे ।अगर ऑफिस में लाइब्रेरी हो तो उसका उपयोग करे । वैकल्पिक विषय के लिए लगभग दो-तीन घंटे डेली एवं सामान्य अध्ययन से काम तीन घंटे का समय निकलने की कोशिश करे । सटीक तैयारी करे - क्या पढ़े, क्या छोड़े, इसमें संतुलन रखे ।
आशा है इस आलेख से इस परीक्षा के नवागंतुकों को मदद मिलेगी । शुभकामनाओं के साथ,
केशवेंद्र कुमार आईएएस