बुधवार, 22 जुलाई 2009

कुछ अच्छे ब्लोग्स और वेबसाइट्स

साथियों, आपकी जानकारी के लिए मैं इन्टरनेट पर उपलब्ध कुछ अच्छे ब्लॉग की सूचि दे रहा हूँ-
http://www.shubhra-saxena.blogspot.com/
यह वर्ष 2009 में प्रथम स्थान प्राप्त शुभ्रा सक्सेना का ब्लॉग है. http://www.piedhornbill.blogspot.com/
यह वर्ष २००८ में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले सुप्रीत सिंह गुलाटी का ब्लॉग है।
सिविल सेवा के लिए जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने वाली कुछ अच्छी वेबसाइट्स हैं-
http://www.threeauthors.com/

सोमवार, 6 जुलाई 2009

आईएस आसमान से नही टपकते

साथियों, आप सिविल सेवा में आना चाहते हैं, अपने लिए एक मुकाम बनाना चाहते हैं, देश की इस सबसे प्रतिष्ठित सेवा में आ कर समाज और देश की तस्वीर को बदलना चाहते हैं। खुशी की बात है की आपके मन में ये अरमान है।
दुःख की बात है की आप परेशान हैं, हैरान हैं, आपको ख़ुद पर विश्वास नही हो रहा है की आप अपने सपने को हकीकत में बदल सकते हैं की नहीं? आपकी परेशानी कई तरह की हो सकती है, आपके मन में कई तरह के सवाल हो सकते हैं। जैसे-
*क्या हिन्दी माध्यम से मैं अच्छा रैंक लाकर आईएस बन सकता हूँ ?
*क्या इंग्लिश मीडियम वालों की ज्यादा नम्बर मिलते हैं ?
*क्या कोचिंग करने से ही सफलता मिलती है? सारे toppers किसी न किसी कोचिंग की सिफारिश करते दीखते हैं!
*क्या जॉब करते हुए इस परीक्षा की तैयारी की जा सकती है?
*इस परीक्षा के बारे में जानकारी कहाँ से मिलेगी?
*निबंध और साक्षात्कार की तैयारी कैसे की जाए?
*सामान्य अध्ययन के विस्तृत sylllabus को कैसे तैयार किया जाए?
*मुख्य परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखे जाए?
इन सारे सवालो के साथ आपके और भी ढेर सारे सवालों के जवाब लेकर मैं इस ब्लॉग पर हाजिर होऊंगा धीरे-धीरे।
शुभकामनाओं के साथ,
आपका,
केशवेन्द्र